अजमेर:श्री कृष्णा स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

पुष्कर /अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) 15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। इसी भावना के साथ श्री कृष्णा स्कूल पुष्कर में 77वां स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामसखा आश्रम के महंत श्री नंदराम शरण महाराज, श्रीबाल मुकन्द आश्रम के युवा महंत श्री सनातन शर्मा , इजराइल बेद खबाद हाउस के श्री चंद्र शेखर आजाद व गौरांग शर्मा ने शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके पश्चात ध्वज फहराया गया। ध्वज के सम्मान में छात्रों ने राष्ट्रगान गाया। देशभक्ति के इसी वातावरण में विद्यालय के बच्चो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अतिथियों समेत अभिभावकों का मन मोह लिया अन्य कार्यक्रम जैसे देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य व संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

स्कूल की डायरेक्टर श्रुति भट्ट ने बताया कि इस मौके पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भगतसिंह का जीवन व आजादी में योगदान समेत ग्रुप सॉन्ग ‘ए मेरे वतन के लोगों प्रस्तुत किया। छात्रों द्वारा ‘स्वतंत्रता कैसे प्राप्त हुई विषय पर स्पीच भी प्रस्तुत की गई।

- Sponsored Ads-

इस अवसर पर कक्षा 1 और 2 के बच्चों ने ‘वंदे मातरम् का सुंदर प्रस्तुतिकरण करते हुए सबका मन मोह लिया। स्कूल की डायरेक्टर श्रुति भट्ट ने कहा कि हमें स्वतंत्रता का मूल्य समझना चाहिए और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए। इससे विद्यार्थियों में मन मे देशप्रेम की भावना जागृत होती है । मंच का संचालन भूमि भट्ट व निकिता सोनी ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ ज्योति चोपड़ा, मनप्रीत कौर, आरती वैष्णव, शालू जोशी,प्रियंका कुमावत, भारती वैष्णव, कविता शेखावत, कांता सैनी, निहारिका पटेल, सीमा मेहरा क विशेष योगदान रहा ।कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चो को मिठाई वितरित की गई ।

- Sponsored Ads-
Share This Article