(हरिप्रसाद शर्मा /अजमेर:दरगाह कमेटी द्वारा संचालित सिविल लाइंस में स्थित ख्वाजा मॉडल स्कूल जर्जर अवस्था में आ गया है इसको लेकर समाजसेवी इफ्तिखार सिद्दीकी ने नगर निगम को पत्र देकर स्कूल छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जर्जर भवन में संचालित स्कूल पर कार्रवाई करने की मांग की है।
सिद्दीकी ने बताया की ख्वाजा मॉडल स्कूल के भवन में कई जगह क्रैक आ गए हैं तथा दीवारें कमजोर हो गई हैं ऐसे में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों का जीवन जोखिम में है निगम से कार्रवाई की मांग करते हुए जर्जर हिस्से में अध्यनरत छात्रों की कक्षाओं को लेकर दरगाह कमेटी को निर्देशित करने की मांग की गई है उन्होंने बताया कि झालावाड़ में जिस प्रकार से हादसा हुआ है यदि समय रहते विद्यालय की सार संभल नहीं की गई तो अजमेर में भी इस प्रकार का हादसा हो सकता है