अजमेर:केसर विला में कृष्ण जन्मोत्सव होगा, साथ में सुन्दर कांड कांड का पाठ होगा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर में जगह जगह मंदिर मठों आश्रमों में होगा वहीं शनिवार को
केसर विला आईडीएसएमटी कालोनी में विशेष रूप से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा ।

इसके लिए विला की भव्य सजावट होगी।अर्चना ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि विला में सफ़ेदी व रंग रोशनी का काम चल रहा है , तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है । गौरव पाराशर के अनुसार केसर विला में इस बार कृष्ण जन्मोत्सव विशेष रूप से मनाया जाएगा ।

- Sponsored Ads-

जिसमें कृष्ण जन्मोत्सव से पूर्व में संध्या के समय सुन्दर कांड का पाठ भी होगा । पाराशर के अनुसार सुन्दर कांड का पाठ संगीतमय होगा तत्पश्चात् भजन संध्या का आयोजन होगा । भजन संध्या की तैयरियाँ को अन्तिम रूप देने के मुम्बई व अहमदाबाद से दीप्ति व दिव्या पाराशर शुक्रवार को देर रात तक पहुँचने की संभावना है । शर्मा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि सभी धर्मप्रेमी बंधु आयोजन में शामिल हो।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment