(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर में पवित्र सरोवर के घाटों में रखें दान पात्रों के ताले तोड़े गए हैं ।
यह जानकारी देते हुए एनिमल केयर सोसाइटी के अध्यक्ष हेमंत रायता ने बताया कि सरोवर के घाटों पर गऊ सेवा हेतु जगह जगह सोसाइटी द्वारा दान पात्रों को रख रखा था ।
जिससे पुष्कर सरोवर में स्नान करने आने वाले श्रद्धालु गऊ सेवा हेतु दान पात्रों में श्रद्धा अनुसार दान दान पात्रों में डाल थे। लेकिन रात के अँधेरे में चोर दान पात्रों से राशि उड़ा के ले गया है । बताया जाता है कि विभिन्न घाटों में लगे दान पात्रों में से क़रीब पाँच से छह दान पात्र से राशि निकाली गई । जबकि घाटों पर अन्य संस्थाओं के भी दान पात्र रखें है ।
रायता के कहा कि यह चोरी शातिर तरीक़े से की है। वह इन्हीं दान पात्रों में से राशि उड़ाई गई हैं । बताया जाता है कि कि सोसाइटी अध्यक्ष द्वारा पुलिस थाने में पुष्कर रावत एवं साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है । पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है ।
ज्ञातव्य हो कि पुष्कर में एनिमल केयर सोसाइटी द्वारा गऊ सेवा व अन्य मूक पशुओं के लिए लम्बे समय से सराहनीय कार्य कर रही है । लोगों द्वारा इनके सराहनीय कार्य को देखते हुए हर समय सहयोग करते हैं ।