- Sponsored Ads-
*आयोजन श्री तीर्थ पुरोहित संघ ट्रस्ट के द्वारा होगा
- घाट की होगी भव्य सजाया (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर में पुष्कर मेले के दौरान आने वाली गोपाष्टमी पर गुरुवार को पवित्र सरोवर के मुख्य ब्रह्म घाट पर श्री तीर्थ पुरोहित संघ ट्रस्ट के द्वारा भव्य महा आरती के साथ अन्नकूट का आयोजन किया जाएगा ।
यह आयोजन तीर्थ पुरोहित संघ ट्रस्ट के द्वारा प्रतिवर्ष गोपाष्टमी पर पवित्र पुष्कर सरोवर के मुख्य ब्रह्म घाट पर ट्रस्ट के द्वारा सांयकाल भव्य महा आरती के आयोजन किया जाएगा । तत्पश्चात् पुष्कर राज के छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी और भक्तों को अन्नकूट का प्रसाद वितरण किया जाएगा ।इस मौक़े पर ब्रह्म घाट को लाइटिंग , स्वचालित लाइटो से सजाया गया है । - घाट पर झांकियां और रंगोली भी सजाई जाएगी।इस मौक़े पर पर पवित्र पुष्कर सरोवर के घाटों पर श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों के द्वारा दीपदान भी किया जाएगा।
- Sponsored Ads-
