अजमेर: महर्षि ने सफ़ाई पखवाड़े का किया शुभारम्भ 

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

* महर्षि ने ब्रह्मा मंदिर बाज़ार की सफ़ाई
* सफ़ाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में स्थानीय नगरपालिका द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती के सफ़ाई सप्ताह के तहत स्वच्छता पखवाड़े के तत्वावधान में चेयरमैन शिवस्वरूप महर्षि के मुख्यातिथ्य में मनाया गया ।

- Sponsored Ads-

 

इसमें भाजपा मंडल महामंत्री अरूण वैष्णव , पालिका जेईएन रामनिवास मीणा भी अतिथि के रूप में में उपस्थित थे । रविवार को आयोजित कार्यक्रम में पालिका चेयरमैन महर्षि सहित मौजूद अतिथियों ने ब्रह्मा मंदिर बाज़ार में झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया । इस मौक़े पर बड़ी संख्या में सफ़ाईकर्मी ब्रह्मा मंदिर होते हुए रामधाम तिराहे तक स्वच्छता रैली भी निकाली गई । महर्षि ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वच्छता संदेश अभियान को सार्थक बनाने का दिया । इस अवसर पर सफ़ाईकर्मीयों का रामधाम तिराहे पर सम्मान किया गया ।

 

समारोह में महर्षि के अलावा महामंत्री अरूण वैष्णव, पार्षद धीरज जादम,पालिका राजस्व अधिकारी गौरव गर्ग ने सफ़ाई कर्मचारियों को माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में योगेश शर्मा,दिव्या खत्री, शुभ सिंह आदि कर्मचारी भी शामिल थे ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article