(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक इन दिनों कस्बे की जनसमस्याओं के समाधान के लिए लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा से मुलाकात कर उन्होंने शहर की विभिन्न सड़कों के नवीनीकरण और आमजन की सुविधाओं को लेकर ठोस पहल की।सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि पुष्कर के बहुप्रतीक्षित खेल मैदान पर अब विकास कार्य गति पकड़ चुके हैं। मैदान पर पिच निर्माण का टेंडर जारी हो चुका है, जिससे पुष्कर के युवा खेल प्रतिभाओं को निखारने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
लंबे समय से अधूरे इस सपने को पूरा करने की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।भुवनेश पाठक ने कहा कि नगर के मूलभूत विकास कार्य, सड़कों का सुदृढ़ीकरण और खेल सुविधाओं का विस्तार ही उनकी प्राथमिकता है।
युवा भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम के साथ मिलकर वे हर स्तर पर आमजन की आवाज़ बन रहे हैं।स्थानीय लोगों में अब इस उम्मीद की लहर दौड़ पड़ी है कि पुष्कर का खेल मैदान जल्द ही प्रदेश स्तर का आकर्षण केंद्र बनेगा और कस्बे की तस्वीर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।