*निजी अस्पताल में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने किया हंगामा, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप*
*ऑपरेशन के बाद लापरवाही, गलत इलाज, इंजेक्शन और दवाइयों के कारण मौत*परिजनों का कहना है कि यह सीधा-सीधा चिकित्सकीय लापरवाही का मामला
(हरिप्रसाद शर्मा ) अजमेर: शहर के वैशाली नगर स्थित समर्पण हॉस्पिटल में शनिवार को एक विवाहिता की ऑपरेशन के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। मृतका की पहचान नीतू कंवर (23) पत्नी राम सिंह राठौड़ निवासी थांवला, तहसील परबतसर के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि नीतू को मामूली गांठ की समस्या को लेकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन से पहले वह पूरी तरह ठीक थी और सामान्य रूप से बातचीत कर रही थी लेकिन ऑपरेशन के बाद लापरवाही, गलत इलाज, इंजेक्शन और दवाइयों के कारण उसकी मौत हो गई।नीतू की मौत की खबर मिलते ही उसके पीहर और ससुराल पक्ष के सैकड़ों लोग हॉस्पिटल पहुंच गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए संबंधित डॉक्टर का लाइसेंस रद्द करने और हॉस्पिटल को सील करने की मांग की। परिजनों का कहना है कि यह सीधा-सीधा चिकित्सकीय लापरवाही का मामला है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने मौके पर चार थानों का जाब्ता तैनात कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने जबरन अस्पताल में घुसने की कोशिश की जिस पर पुलिस और परिजनों के बीच बहस भी हुई। पुलिसकर्मियों ने समझाइश के बाद लोगों को बाहर निकाला गया और हालात को नियंत्रण में किया। प्रदर्शनकारी मृतका के शव को लेने से भी इंकार कर रहे हैं और न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं।मृतका नीतू कंवर की तीन साल पहले राम सिंह राठौड़ से शादी हुई थी, जो कि एक ट्रैवल व्यवसायी हैं।
उनके एक ढाई साल की बेटी भी है। नीतू की अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और यदि लापरवाही सामने आती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।