अजमेर:मारू जांगडा सैन समाज की बैठक हुई आहुत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


प्रतिभावान छात्र छात्राओ व भामाशाहओ का सम्मान होग

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर:धार्मिक नगरी पुष्कर में बुधवार को अखिल भारतीय मारू जांगडा सैन समाज संस्थान ने मन्दिर की बैठक फूलचंद सैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई । हनुमान राम सेन ने बताया कि मिटिंग मे उपस्थित समाज बधुओ ने अपनी अपनी राय प्रकट कर मुख्य मुद्दा आगामी समय मे सामुहिक विवाह सम्मेलन होने जा रहा है ।जिसकी सेन मन्दिर के नाम से किया जा रहा है ।

- Sponsored Ads-

जबकि मन्दिर समिति को सम्मेलन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है ।सज्जन कुमार सेन द्वारा मन्दिर के नाम पर समाज को गुमराह किया जा रहा हे जिसमे उपस्थित समाज बधुओ द्वारा समाज को सूचित किया गया कि सैन मन्दिर पुष्कर के नाम का दुरूपयोग करने वालो से सावधान रहने का आव्हान किया गया ।इससे पूर्व भी सम्मेलन किया गया था ,जिसकी बचत राशि मन्दिर कोष में जमा कराने का लिखित मे वादा कर मुकरने पर का आरोप लगाया ।
आगामी पुष्कर मेले मे पधारे समाज बधुओ की सुविधा मे भोजन व आवास की व्यवस्था की जाएगी व प्रतिभावान छात्र छात्राओ का व समाज में सहयोग करने समाज बधुओ व भामाशाहो का सम्मान किया जाएगा ।
बैठक में गोविंद ,हीरालाल ,अमरचंद ,सत्यनारायण ,बालमूकद सेन ,पन्नालाल सैन, नोरत मल ,आशिष सेन, राधा मोहन, आशा राम ,दिलीप सेन ,नोरत मल सैन ,रामेश्वर सेन आदि समाज बधु उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment