अजमेर: पालिका अध्यक्ष कमल पाठक ने किया कार्य ग्रहण , जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

* पालिका अध्यक्ष कमल पाठक ने किया कार्य ग्रहण
, जगह जगह हुआ भव्य स्वागत
* ⁠पाठक ने किया पवित्र पुष्कर सरोवर का अभिषेक

 बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क:  (हरिप्रसाद शर्मा) राजस्थान सरकार ने पुष्कर नगरपालिका अध्यक्ष कमल पाठक को आठ माह पहले निलंबित कर दिया था , जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी । जबकि राजस्थान भाजपा की सरकार आते ही पुष्कर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक को मंगलवार को पुनः बहाल किया गया है ।पाठक बुधवार को एक बार फिर कार्यभार ग्रहण कर लिया। मंगलवार को स्वायत्त शासन विभाग ने उनका निलंबन रद्द करने के आदेश जारी किए थे।
पाठक ने अपने समर्थकों के साथ पवित्र पुष्कर सरोवर की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना के बाद ब्रह्म चौक स्थित प्राचीन बड़ा गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की और पाठक ने समर्थकों के साथ मुख्य रूप से जुलूस के साथ में पालिका कार्यालय के लिए रवाना हुए।जगह जगह पुष्कर के नागरिकों ने पाठक का भव्य स्वागत किया । भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों ने मुख्य बाज़ार में नारेबाज़ी करते हुए पालिका कार्यालय में पहुँचे ।

- Sponsored Ads-

*महर्षि पुनः बनने उपाध्यक्ष
पालिका अध्यक्ष कमल पाठक के निलंबन के बाद भाजपा बोर्ड के ही उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि ने अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण कर लिया । जब बुधवार को अध्यक्ष पद पर कमल पाठक ने कार्य ग्रहण करने पर पुनः शिव स्वरूप महर्षि उपाध्यक्ष बन गए । महर्षि ने आठ माह के कार्यकाल पर आमजन का आभार व्यक्त किया ।
* पाठक ने कार्यभार ग्रहण के पश्चात पुनः जुलूस निकाला
नगरपालिका अध्यक्ष पद पर कमल पाठक ने कार्य ग्रहण करने के पश्चात छोटी बस्ती स्थित वराह घाट तक पुनः जुलूस निकाला । लोगों ने वराह घाट चौक पर ज़बरदस्त नारेबाज़ी की । लोगों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया ।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष ईश्वर पाराशर, पार्षद लक्ष्मी पाराशर, रवि बाबा, मुकेश कुमावत ,महेंद्र सिंह खंगारोत ,रोशन बाकोलिया ,धमेंद्र नागौरा ,भगवती भाटी ,धीरज जादम ,शंभू चौहान ,विष्णु सेन ,कमल रामावत ,पूर्व पार्षद महेश पाराशर , मण्डल महामंत्री अरुण वैष्णव , अशोक पाराशर ,हर्ष पाराशर ,कमल पाराशर ,घनश्याम भाटी ,नोरत मल काबरा ,पवन पॉपिंस चतुर्भुज पाराशर ,दिनेश मिश्र ,भानु पाराशर ,मुरली पाराशर ,जीवण पाराशर , पूर्व प्रधान मोहन सिंह रावत ,संजय काला ,हनुमान पाराशर ,संदीप पाराशर ,संजय पाराशर ,संदीप पाठक ,भुवनेश्वर पाठक ,गोविंद शर्मा ,पवन पाराशर ,प्रेमचंद मासा,अनिल काला ,वेद प्रकाश पालरिया , संदीप काला ,लोकेश पाराशर, विशाल पाराशर ,कुशाल पाठक गिरधर पाराशर नीरू पाराशर कौशल मुखिया दामोदर पाराशर कप्तान सिंह रावत आनंदीलाल भाटी पूर्व पालिका रामकंवरी पवार ,गौतम जांवला मनीष सोनी ,लक्ष्मीकांत गौड़ ,आदित्य पाराशर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article