अजमेर:लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी का जन्मदिन एनएसयूआई अध्यक्ष मैक्स ने केक काट कर मनाया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं लोकसभा सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर पुष्कर एनएसयूआई अध्यक्ष मधुसूदन मैक्स पाराशर के नेतृत्व मे धूम धाम से मनाया गया । इस मौक़े पर कई धार्मिक आयोजन के साथ नगर के वृद्धाश्रम जाकर वृद्धों के साथ केक काटकर मिठाई व फल वितरित किये।मैक्स ने श्रीमती प्रियंका गाँधी वाड्रा की ईश्वर से उत्तम स्वास्थ्य एवं लंबी आयु की कामना की गई। कार्यक्रम में हेमंत गुर्जर, किशन घारु, विनय कुमार,शुभम घारु,गोविंद घारु, गोविंद राठौड़,पंकज, रमेश, राज घारु, सुनील आदि युवा आयोजन मे उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment