(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर : अजमेर में आनासागर झील पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक युवती झील में गिर गई। घटना के वक्त झील के पास नगर निगम की जलकुंभी हटाने वाली टीम मौजूद थी, जिसने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
नगर निगम टीम की तत्परता से टला बड़ा हादसा
झील में युवती के गिरते ही नगर निगम कर्मचारियों ने रस्सी और प्लास्टिक के ड्रम की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। कुछ ही देर में युवती को झील से बाहर निकाल लिया गया। समय पर की गई इस कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया और मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।
युवक पर धक्का देने का आरोप, माफी मांगता दिखा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती के साथ मौजूद युवक पर उसे झील में धक्का देने का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद युवक लगातार माफी मांगता रहा और वहां मौजूद लोगों से वीडियो न बनाने की अपील करता नजर आया। युवक का कहना था कि युवती गलती से झील में गिरी, जबकि कुछ लोगों ने दोनों के बीच पहले कहासुनी होने का दावा किया।
युवती की हालत स्थिर, भीड़ हुई जमा
झील से बाहर निकालने के बाद युवती की हालत स्थिर बताई गई है और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और पूरे घटनाक्रम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।
हैरानी की बात यह रही कि घटना के बाद युवक और युवती आपस में बातचीत करते हुए साथ ही वहां से चले गए। पुलिस को सूचना दिए जाने को लेकर मौके पर असमंजस की स्थिति बनी रही। फिलहाल, इस मामले में किसी भी तरह की लिखित शिकायत दर्ज होने की पुष्टि नहीं हुई है।
