Bihar News Live Desk: *डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों के झगड़े में पिस रहे मरीज*
*खाली पड़ी डिस्पेंसरी
*नहीं मिल रहा मरीज़ों को इलाज
अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों के बीच विवाद में बीमार मरीज पिस रहे हैं। डिस्पेंसरी खाली पड़ी हैं। इस विवाद की वजह डॉकटरों का आरोप हैं। डॉक्टर ने नर्सिंग कर्मियों पर चाय में नशीली दवा और जहरीली पदार्थ मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया है।
अजमेर के पुलिस लाइन स्थित सरकारी डिस्पेंसरी में डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों के बीच विवाद को लेकर सुबह से डिस्पेंसरी खाली पड़ी रही। इस कारण इलाज के लिए डिस्पेंसरी में आए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें बिना इलाज के बैरंग लौटना पड़ा। बताया जाता है कि डिस्पेंसरी में तैनात डॉक्टर शालिनी मीणा ने नर्सिंग कर्मियों पर चाय मे नशीली दवा और जहरीली वस्तु मिलाकर पिलाने का आरोप लगाते हुए अजमेर के सिविल लाइन थाने मे चार नर्सिंग कर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस नर्सिंग कर्मियों का बयान लेने डिस्पेंसरी पहुंची थी, इस घटना के बाद डॉक्टर और नर्सिंग कर्मी आमने-सामने हो गए और इसका खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ा।
डिस्पेंसरी आए मरीजों ने बताया कि जब वह सुबह इलाज के लिए डिस्पेंसरी में पहुंचे तो वहां पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। सिर्फ स्टाफ के कर्मचारी ही मौजूद थे। उनको मायूसी हाथ लगी और उन्हें बिना इलाज के लौटना पड़ा। डिस्पेंसरी में मौजूद मरीजों ने अपना विरोध भी जताया। वहीं, नर्सिंग स्टाफ करुणा दीक्षित ने बताया कि डॉक्टर शालिनी मीणा ने उन पर और अन्य स्टॉफ पर चाय में जहरीली दवा देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद हम अजमेर सीएमएचओ ज्योत्सना रंगा से मिलने के लिए गए थे, लेकिन वह मीटिंग में होने के कारण नहीं मिलीं। हम उनसे मिलकर इस मामले में बात करेंगे।
जो भी हो लेकिन डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों के बीच विवाद में बीमार मरीज पिस रहे हैं। डिस्पेंसरी खाली पड़ी हैं।