*अवैध बजरी खनन के खिलाफ पीसांगन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध बजरी सहित दो डंपर जब्त*
* मौक़े वाहनों के चालक के फरार* अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश
(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर: राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राज्य में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अजमेर जिले की पीसांगन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने अवैध बजरी से भरे दो डम्परों को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया है। कार्रवाई के दौरान दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए।यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा और वृत्ताधिकारी ग्रामीण रामचंद्र चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के नेतृत्व में की गई।
टीम ने पीसांगन क्षेत्र में सक्रिय रूप से निगरानी रखते हुए अवैध बजरी का परिवहन कर रहे डम्पर नंबर RJ-37-GC-0614 और RJ-37-GB-2043 को पकड़ा।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खान एवं भू-विज्ञान विभाग, जिला अजमेर को सूचित किया और मौके से फरार चालकों के विरुद्ध थाने में अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के साथ हैड कांस्टेबल सुनील, छोटूलाल, कांस्टेबल कुशाल पचार, धर्मेंद्र, रामकुंवार, रमेश, जगदीश, रामाकिशन और राजेंद्र शामिल रहे। टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह अभियान सफल रहा, जिससे क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और बजरी माफियाओं के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयाँ भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगी। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि वे यदि अपने क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध खनन गतिविधि देखें तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस पर पूर्ण रूप से नियंत्रण पाया जा सके।