अजमेर:सुरेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई,पुलिस टीम की सूझबूझ और तकनीकी सहायता से पर्दाफाश

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा ) अजमेर:जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने ढाई वर्ष पुराने एक रहस्यमयी हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। हत्या का यह मामला एक ब्लाइंड मर्डर था, जिसमें कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं था लेकिन पुलिस टीम की सूझबूझ और तकनीकी सहायता से हत्या की साजिश का पर्दाफाश हो गया।

मामला 3 अगस्त 2024 को सामने आया था, जब मुण्डोलाव निवासी पांचुलाल रैगर ने अदालत के जरिए शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके बेटे सुरेश कुमार की हत्या उसकी बहू पिंकी देवी ने अपने प्रेमी हरिप्रसाद के साथ मिलकर की है। किशनगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर गंभीरता से जांच शुरू की।

- Sponsored Ads-

गुरुवार को अजमेर एडिशनल एसपी ग्रामीण डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिंकी देवी और हरिप्रसाद के बीच अवैध संबंध थे और दोनों ने सुरेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसके लिए सुरेश को पहले शराब पिलाई गई और फिर उसमें कीटनाशक मिलाकर उसकी हत्या कर दी गई। आरोपियों ने इसे सामान्य मौत दिखाने की कोशिश की, जिससे मामला लंबे समय तक उलझा रहा। पुलिस ने अब मामले का खुलासा कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment