- Sponsored Ads-
*होटल में जुआ खेलते पुलिस ने आठ जनों को किस गिरफ़्तार *
*जुआ से पुलिस ने रकम 82,600 रुपए ,दो ताश पत्ती की जोड़ी जप्त की
पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर पुलिस ने जुआ सट्टा खेलते हुए 8 सटोरियों को , 82 हजार रुपए की जुआ राशि के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी चुनाराम जाट, एडिशनल एसपी वैभव शर्मा, सीओ ग्रामीण मनीष बडगूजर के निर्देश पर पुष्कर थाना प्रभारी राकेश यादव के नेतृत्व में शुक्रवार देर रात छापेमारी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जुआ पुष्कर के हायर सेकेंडरी स्कूल के पास एक होटल में खेला जा रहा था ।
- Sponsored Ads-
आठ आरोपियों के कब्जे से जुआ रकम 82,600 रुपए मय दो ताश पत्ती की जोड़ी को भी जब्त किया। आरोपी पुष्कर एवं आसपास के गाँवों के बताये जाते है ।
- Sponsored Ads-
