*दोस्तों ने प्रॉपर्टी कारोबारी को मौत के घाट उतारा, 6 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया शव*
*पांच गिरफ्तार
(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर/अजमेर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के एक सनसनीखेज मामले में कारोबारी को उसके ही दोस्तों ने मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए 6 फीट गड्ढा खोदकर उसे मिट्टी में दफना दिया। मृतक नागौर के हरसौर निवासी लेखराज रैगर (45) है, जो अजमेर में प्रॉपर्टी का काम करता था और बीती 13 अक्टूबर से लापता था। 15 अक्टूबर की रात पुलिस ने केसरपुरा गांव के जंगलों में जेसीबी से खुदाई कर उसका शव बरामद किया।लेखराज के बेटे पार्थ ने अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उसने बताया कि उसके पिता 13 अक्टूबर को अपने दोस्त श्याम सिंह रावत का जन्मदिन मनाने के लिए मधुसूदन के घर जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन रात तक घर नहीं लौटे। उनकी बाइक जनाना अस्पताल रोड पर लावारिस हालत में मिली। इसके बाद परिवार ने अनहोनी की आशंका जताई।पुलिस ने जांच के दौरान एक युवक को पकड़ा और पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर मायापुर गांव के चार और युवकों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि लेखराज की हत्या प्रॉपर्टी विवाद के चलते की गई थी। आरोपी श्याम सिंह रावत जमीन के सौदे को लेकर लेखराज पर दबाव बना रहा था, लेकिन लेखराज ने जमीन बेचने से इंकार कर दिया। इससे श्याम सिंह रावत ने रंजिश पाल ली और अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली।क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने आरोपी श्याम सिंह रावत (31) पुत्र हरिसिंह रावत, बीरम सिंह रावत (29) पुत्र उगमसिंह रावत, छगन सिंह रावत (33) पुत्र शैतान सिंह रावत, नरेश रावत (19) पुत्र कचरू सिंह और विमल सिंह रावत (21) पुत्र भागचंद रावत को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की निशानदेही पर बुधवार रात केसरपुरा डूंगरी इलाके में जेसीबी मशीन से खुदाई की गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद लेखराज का शव मिट्टी से निकाला गया। सूचना मिलते ही सीओ नॉर्थ रूद्र प्रकाश सहित पांच थाना प्रभारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं।सीओ नॉर्थ रूद्र प्रकाश ने बताया कि हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद ही मुख्य कारण रहा है। आरोपियों ने पहले लेखराज का अपहरण किया, फिर उसकी हत्या कर शव को जंगल में दफना दिया था।
पुलिस अब सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले का पूरा खुलासा गुरुवार शाम तक किया जाएगा।इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों की भारी भीड़ शव बरामदगी के दौरान मौके पर जमा हो गई। पुलिस अब मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से वारदात की कड़ियों को जोड़ रही है