यात्रा का पूरे मार्ग में पुष्प वर्षा से स्वागत रावत ने पूजा अर्चना के साथ आध्यात्मिक यात्रा का शुभारंभ
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर:अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले का शुभारंभ आध्यात्मिक पद यात्रा के साथ किया गया । यात्रा में पुष्कर के सभी संत मंहत , मंदिर मठों श्री ब्रह्मा सावित्री विघापीठ के बालकों, आचार्य ने भाग लिया यात्रा को केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने पूजा अर्चना कर रवाना किया।
इस आध्यात्मिक यात्रा में यात्रा में हिंदू, सिख समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर यात्रा में सांप्रदायिक सद्भाव कायम किया । रविवार को इस आध्यात्मिक यात्रा में राजस्थानी लोक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति व स्कूली विद्यार्थियों की मनमोहक झांकियों ने यात्रा में समां बांधा। यात्रा का जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए वही नगर वासियों एवं दुकानदारों तीर यात्रियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
जिससे कस्बें की सडक़ों पर फूलों की चादर बिछ गई। पुष्कर मेला विकास समिति, देवस्थान विभाग, नगर पालिका, पर्यटन विभाग एवं नगर के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के संयुक्त सहयोग से आयोजित आध्यात्मिक पदयात्रा का शुभारंभ प्रात 9 बजे गायत्री शक्ति पीठ के यहाँ कैबिनेट मंत्री सुरेशसिंह रावत , सेनाचार्य स्वामी अचलानंदाचार्य महाराज, नवखंडीय हनुमान मंदिर के महामण्डलेश्वर नंदशरश महाराज, काम्या राम आश्रम के संत प्रेमदास महाराज,चित्रकूट धाम के संत पाठक महाराज, पूर्वसभापति कमल पाठक, उपखण्ड अधिकारी गुरप्रसाद तंवर आदि यात्रा में में शामिल हुए । पं. कैलाशनाथ दाधीच के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर किया। गाजे-बाजे, ढ़ोल-ढ़माकों, भजन -मंडलियों एवं देवी-देवताओं के विभिन्न स्वरूपों में मनमोहक दर्जनों झांकियों के साथ शुभारंभ हुई । यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग नये रंगजी मंदिर, वराह घाट चौक, सदर बाज़ार,बद्री घाट, गऊ घाट, ब्रह्म चौक, ब्रह्मा मंदिर, कपालेश्वर मंदिर तिराया होते हुए मेला मैदान पहुंचने पर संपन्न हुई। यात्रा के समापन पर सभी अतिथि संतों महन्त, महामण्डलेश्वरों व सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का शाल एवं माल्यार्पण कर देवस्थान विभाग के सहायक गिरीश वच्छानी ने अभिनंदन किया।शिक्षण व धार्मिक संस्थाओं की मनमोहकआध्यात्मिक पदयात्रा में पुष्कर की विभिन्न स्कूलों व कॉलेज के बच्चों ने विभिन्न देवी देवताओं एवं सामाजिक स्वरूपों की मनमोहक झांकियाँ सजाकर यात्रा में शामिल की गई । जिसमें जे एम एस स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बग्घियों में मनमोहक झांकियां सजाई गई।
इसके अलावा प्रवीण स्कूल, तारामणी स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका विद्यालय, गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी गुरुद्वारा पुष्कर, श्री रमा बैकुंठ मंदिर,गायत्री परिवार, सिख समाज, ब्रह्मा कुमारी, माली समाज, अग्रवाल समाज, हरिराम दास महाराज आदि की ओर से ब्रह्मा, विष्णु, महेश, तिरुपति बालाजी, आदमकद हनुमान जी, राम दरबार, राधा-कृष्ण, श्रीनाथ जी, द्वारिकाधीश आदि देवी-देवताओं की मनमोहक एवं जीवंत झांकियां थी।विदेशियों सैलानियों ने भी आनन्द उठायाआध्यात्मिक यात्रा में देशी पर्यटकों के साथ विदेशी सैलानियों ने भी यात्रा में शामिल होकर हर दृश्य को अपने कैमरे में कैद क़ैद कर आनन्द उठा रहे थे ।कुछ तो ढोल व बैंड की धुनों पर कलाकारों के साथ नृत्य कर यात्रा का लुफ्त उठाया। विदेशी भारतीय संस्कृति देखकर काफी रोमांचित हुए।हरिरामदास महाराज व शिष्यों ने किया अखाड़ा प्रदर्शनअन्नक्षेत्र आश्रम गीता भवन जैतारण के महामंडलेश्वर हरिराम दास महाराज एवं उनके शिष्यों ने यात्रा के दौरान मुख्य बाजार, मेला मैदान समेत जगह-जगह अखाड़ा (तलवार, लाठी आदि) प्रदर्शन किए तथा हैरत अंगेज करतब भी दिखाएं।
बताया जाता है कि हरिराम दास महाराज पिछले लंबे वर्षों से पुष्कर मेले में अन्नक्षेत्र लगा रहे है। संत, महन्त व अतिथियों की मौजूदगी रहीयात्रा व यात्रा के समापन पर कैबिनेट मंत्री सुरेशसिंह रावत ,एसडीओ गुरुप्रसाद तंवर, पूर्व सभापति कमल पाठक,भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक सैनाचार्य स्वामी अचलानंदाचार्य, गिरि़शानंद आश्रम के रामानंद शास्त्री, चित्रकूट धाम के संत पाठक महाराज, राम सखा आश्रम के महामंलेश्वर नंदराम शरण महाराज, रमैया राम आश्रम के प्रेमदास महाराज, रामेश्वरानंद महाराज, राजाराम महाराज, उदासीन आश्रम के महन्त हनुमानाराम उदासीन, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर, जगदीश कुर्डिया, जोगणियां धाम के संस्थापक ज्योतिर्विद भंवरलाल वर्मा, आदि मौजूद रहे।रथ पर निकाली ब्रह्मा-सावित्री की शोभायात्रतीर्थ नगरी पुष्कर में कार्तिक एकादशी के उपलक्ष्य में श्री ब्रह्मा-सावित्री की शोभायात्रा निकाली गयी। रथ पर ब्रह्मा सावित्री की मूर्तियां को विराजमान कर यात्रा निकाली गयी जो मुख्य बाजार होते हुए ब्रह्म घाट पहुँचीं । जहां पर राजकुमार पाराशर, विष्णु पाराशर ,इंद्रसिंह पंवार,गोपाल पाठक ,राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहितों द्वारा ब्रह्मा सावित्री की महाआरती कर यात्रा का स्वागत किया । इसके बाद घाट पर अभिषेक, पूजा अर्चना व आरती के बाद यात्रा मेला मैदान पर पहुंचने पर सम्पन्न हुई।
