अजमेर:कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 32 केंद्रों पर हो रहे एग्जाम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 32 केंद्रों पर हो रहे एग्जाम*

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर:अजमेर जिले में राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 32 केंद्रों पर किया जा रहा है। यह परीक्षा दो पारियों में हो रही है, जिसमें करीब साढ़े 11 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों के हाथों में बंधे धागे उतरवाए गए और फुल आस्तीन की शर्ट पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों की आस्तीनें खुलवाई गईं।

- Sponsored Ads-

तय समय पर ही जांच के बाद अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया।पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई, जबकि दूसरी पारी दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर डीएसपी या सीआई स्तर के अधिकारी निगरानी कर रहे हैं।

वहीं, परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था पर सीसीटीवी कैमरों से लगातार नजर रखी जा रही है।प्रत्येक केंद्र पर बनाए गए स्ट्रांग रूम की जिम्मेदारी सब-इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को सौंपी गई है। इसके अलावा एएसआई, हेड कांस्टेबल और पर्याप्त पुलिस बल केंद्रों पर तैनात हैं। परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment