अजमेर:जमीन नामांतरण के मामले में रूपनगर पटवारी ने मांगे 7 हजार, ACB ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

परिवादी की जमीन से जुड़े नामांतरण प्रकरण खोलने के एवज में रिश्वत

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर इकाई ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्यावर जिले के रूपनगर पटवार हल्का के पटवारी आनंद मेघवाल को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने परिवादी की जमीन से जुड़े नामांतरण प्रकरण खोलने के एवज में इस रिश्वत की मांग की थी।

- Sponsored Ads-

जानकारी के अनुसार एसीबी को परिवादी ने शिकायत दी थी कि पटवारी आनंद मेघवाल उसकी जमीन के विरासत नामांतरण की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के बदले 8 हजार रुपये की रिश्वत मांगकर उसे परेशान कर रहा है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया। 13 नवंबर को किए गए सत्यापन के दौरान रिश्वत की रकम 7 हजार रुपये तय हुई।

मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक एसीबी अजमेर रेंज महावीर सिंह राणावत के सुपरविजन में पटवारी को ट्रैप करने की योजना बनाई गई। मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचन्द्र के नेतृत्व तथा निरीक्षक श्रीमती मीरा बेनीवाल और एसीबी टीम ने रूपनगर में कार्रवाई को अंजाम दिया और पटवारी को परिवादी से 7 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

एसीबी के अनुसार पटवारी ने परिवादी को बुलाकर रिश्वत की राशि अपने सामने रखी टेबल पर रखने को कहा, जिसके तुरंत बाद टीम ने दबिश देकर रिश्वत राशि बरामद की और पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। मौके से आवश्यक सबूत भी जब्त किए गए हैं।
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पटवारी से पूछताछ जारी है।

मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जा रहा है जिसके बाद आगे की जांच की जाएगी। एसीबी का कहना है कि सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी शिकायतें मिलने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment