- Sponsored Ads-
पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) :धार्मिक नगरी पुष्कर में सेन समाज पुष्कर द्वारा नव नियुक्त उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल का सबसे पहले का माला पहनाकर स्वागत किया गया । इसके पश्चात नागोर मे सेन समाज के मन्दिर मे असामाजिक तत्वो द्वारा मूर्ति खडित करने वालो को कडी से कडी सजा दिलाने की मांग की गई । समाज के लोगों ने उपखंड कार्यालय के बाहर नारेबाज़ी की ।
ज्ञापन व स्वागत करने वालों मे कंचन पन्नालाल सेन ,सूरज सेन ,रमेश सैन ,काना सैन ,आशिष सैन ,दामू सैन ,कपूरी ठाकुर ,नारायण सेन ,बंकेश सेन, पुष्कर सेन ,प्रकाश सेन ,द्वारका सेन ,राहूल सेन ,सुरेश सैन ,बबलू सैन ,श्याम लाल सेन आदि समाज बंधु उपस्थित हुए।
- Sponsored Ads-