अजमेर:शारदीय नवरात्रि चार सर्वार्थ सिद्धि योग , नवरात्रा आज से आरंभ

Rakesh Gupta
पंडित कैलाश नाथ दाधीच
- Sponsored Ads-

*नवरात्रि स्थापना प्रातः 6 से 7:30 शुभ का योग रहेगा 10:30 से 12 चंचल योग लक्ष्मी युक्त रहेगा दोपहर 12 से 3 लाभ अमृत योग

पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा)शारदीय नवरात्रि आश्विन शुक्ल प्रतिपदा गुरुवार कन्या राशि के चंद्रमा हस्त नक्षत्र ऐ द्र योग कन्या राशि के सूर्य पर घट स्थापना होगी ।नवरात्रि में चार सर्वार्थ सिद्धि योग एवं वृद्धि योग के साथ नवरात्रि का शुभ योग बन रहा है।

पंडित कैलाश नाथ दाधीच के अनुसार ज्योतिष एवं पंचांग के आधार से इस नवरात्रि में दो तृतीय रहेगी ।अतः वृद्धि योग है जो शुभ सूचक है चार सर्वार्थ सिद्धि योग है ।जो जनमानस के लिए समस्त मनोकामना सिद्ध करने का योग बन रहा है चंद्रमा कन्या राशि पर और सूर्य भी कन्या राशि पर होना अद्भुत ज्योतिषी योग श्रेष्ठतम बन रहा है ।

- Sponsored Ads-

यह पूरे विश्व के लिए हम भारत के लिए जनमानस के लिए सुख शांति समृद्धि सूचक रहेगा नवरात्रि स्थापना प्रातः 6 से 7:30 शुभ का योग रहेगा 10:30 से 12 चंचल योग लक्ष्मी युक्त रहेगा दोपहर 12 से 3 लाभ अमृत का योग रहेगा शाम को 4:30 से 6 शुभ का योग रहेगा रात्रि में 6 से 7:30 शुभ इसके बाद 7:30 से 9 चंचल रात्रि 12:00 से 1:30 बजे तक लाभ का योग रहेगा शारदीय नवरात्रि में नवदुर्गा काली देवी पीतांबरा एवं भैरव सिद्धि पूजन पाठ का श्रेष्ठ लाभ मिलता है ।नवरात्रि में मांगलिक कार्य उद्घाटन शुभारंभ खरीद ना बेचना सभी कार्य प्रारंभ हो जाते हैं ।

- Sponsored Ads-

Share This Article