- Sponsored Ads-
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर:भारतीय जीवन बीमा में बहुत कम समय में उत्कृष्ट कार्य करने पर शिमला पाराशर का गुरुवार को कचहरी रोड पर स्थित कार्यालय में सम्मान किया गया ।शिमला पाराशर ने लगातार तीसरे माह में एलआईसी में उत्कर्ष कार्य किया।।
भारतीय जीवन बीमा के विकास अधिकारी दिवाकर सरवाडीया के मार्गदर्शन पर कार्य कर रही पुष्कर निवासी शिमला पाराशर ने बहुत ही कम समय में एलआईसी में उत्कृष्ट कार्य करने पर कचहरी रोड अजमेर में स्थित कार्यालय में आयोजित समारोह में मुख्य प्रबंधक अनिल खंडेलवाल शाखा प्रबंधक गिरीश कुमार ओर विकास अधिकारी दिवाकर सरवाडीया ने शिमला पाराशर का दुपट्टा ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-