(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर: गायत्री शक्तिपीठ कन्या महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना मैं एक दिवसीय शिविर के तहत स्वास्थ्य विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर सुरेश वैष्णव ने गायत्री मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। अजमेर में स्थित समर्पित हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉक्टर सीमा मुथा मैँम का स्वागत महाविद्यालय की सहायक आचार्य डॉक्टर अंजली सक्सेना ने किया ।
सभी छात्राओं ने गायत्री मंत्र का उच्चारण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।डॉक्टर सीमा मुथा ने कैंसर के कारण उनकी रोकथाम तथा उसकी इलाज के उपाय के बारे में जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि बहुत ज्यादा तनाव भी कैंसर के कारण में ही आता है । तथा आज के बच्चे जी स तरह से फास्ट फूड का इस्तेमाल कर रहे हैं वह छोटी उम्र में ही कैंसर का कारण बन रहा है ।
ग्रीन टी को सेहत् के लिए बहुत गुणकारी बताया ।तथा जानकारी दी की 40 से 50 की उम्र मे मैमोग्राफी का रूटीन चेकअप अवश्य करवाना चाहिए ।महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर तथा सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक किया ।एचपीवी वैक्सीन के बारे में बताया 9 से 14 साल की उम्र में दो डोज और 14 से 45 साल की उम्र में तीन डोज अवश्य लगवानी चाहिए ।
अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी विजयलक्ष्मी ने आए हुए अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी बच्चों को जागरूक होने के लिए कहा ।की अपनी दैनिक दिनचर्या में व्यायाम को जरूर अपनाए और अपनी दैनिक दिनचर्या में ऐसे बदलाव लाएं तकि बीमारियों से बच्चा जा सके ।