पुष्कर मेले में अजमेर आपूर्ति विभाग की लगातार बड़ी कार्रवाई

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

⁠मेले में जगह-जगह से घरेलू सिलेंडर जब्त

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम ने किए घरेलू सिलेंडर ज़ब्त

- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, की अजमेर जिला टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम एनफोर्समेंट इंस्पेक्टर राहुल वेदवाल, मुकेश बुगालिया और महेंद्र यादव के नेतृत्व में जगह-जगह जांच अभियान चला कर अवैध रूप से घरेलू सिलेंडरों को ज़ब्त किया जा रहा है ।मेले में संचालित हो रहे होटलों, ढाबों और चाय की दुकानों पर चैकिग अभियान चला कर घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के अवैध उपयोग पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।अभी तक की कार्रवाई में कई घरेलू सिलेंडर जब्त किए जा चुके हैं, जबकि कई व्यापारियों को नोटिस जारी किए गए हैं।

विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि घरेलू गैस सिलेंडर केवल घरेलू उपयोग के लिए हैं, उनका व्यावसायिक उपयोग कानूनन अपराध है।
टीम का कहना है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, और मेले की अवधि में हर क्षेत्र की सघन जांच की जाएगी।
आपूर्ति विभाग की यह मुहिम पुष्कर मेले में सुरक्षा, अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment