**मीट की कीमत को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से ही तनाव *फरार आरोपियों की तलाश में दबिश
(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर/:शहर में 15 जुलाई को रामगंज थाना क्षेत्र में मीट की दुकान पर हुए खूनी संघर्ष में दो लोगों की जान चली गई। यह दिल दहला देने वाली घटना पाकीजा मीट शॉप पर घटी, जहां मीट की कीमत को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक हिंसा में बदल गया। हमलावरों ने दुकान के मालिक इमरान और उसके भतीजे शाहनवाज पर चाकू और डंडों से बेरहमी से हमला किया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हमले में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।पुलिस ने इस डबल मर्डर केस में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अहसान कुरैशी पुत्र मोहम्मद अली, यूनुस कुरैशी पुत्र मोहम्मद अली और इमरान कुरैशी पुत्र अब्दुल अली शामिल हैं। इसके अतिरिक्त एक अन्य संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने घटना के संबंध में कुल 14 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने प्रेसवार्ता के दौरान पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मीट की कीमत को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से ही तनाव था, जो 15 जुलाई को अचानक हिंसक झगड़े में बदल गया।
सीसीटीवी फुटेज, घटनास्थल पर मिले साक्ष्य और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई जारी है।यह घटना न केवल शहर को झकझोरने वाली है बल्कि इससे इलाके में दहशत का माहौल भी बन गया था। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी थी और आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की थी। एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ का कहना है कि जल्द ही बाकी फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।