- Sponsored Ads-
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर:पुष्कर एनएसयूआई अध्यक्ष मधुसूदन मैक्स पाराशर के नेतृत्व मे पवित्र पुष्कर तीर्थ मे युवाओ ने प्रदेश मे कफ सिरप से हुई बालको की मृत्यु व एसएमएस अस्पताल मे आगजनी हादसे में जान गवाने वाले निर्दोष नागरिको को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ।
उनकी आत्म शांति हेतु प्रार्थना की। साथ ही इन हादसों के लिए मौजूदा सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये को ठहराया।
- Sponsored Ads-
श्रद्धांजलि अर्पित करते वालों में एनएसयूआई अध्यक्ष मधुसूदन पाराशर, वरिष्ठ ट कांग्रेस नेता विनोद पाराशर, समर तेजी, रेहान खान, प्रकाश योगी, लाला घारु, लक्की खां, नानु घारू, रमेश,आदि उपस्थित थे।
- Sponsored Ads-