*आरोपियों ने लोगों को मोटा मुनाफा, समय पर लोन दिलाने का झांसा
*शुरुआती महीनों में कुछ रकम लौटाकर विश्वास जीता
(हरिप्रसाद शर्मा ) अजमेर: अजमेर में अवैध रूप से बीसी (कमिटी) संचालित कर 70 से ज्यादा लोगों से लगभग 1 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो सगे भाइयों को क्लॉक टॉवर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाप्रभारी वीरेन्द्र सिंह शेखावत के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में रमेश मीणा (42) और कुलदीप बंजारा निवासी बंजारा बस्ती, अजमेर शामिल हैं।
आरोपियों ने लोगों को मोटा मुनाफा और समय पर लोन दिलाने का झांसा देकर हर महीने तय रकम जमा करवाई। शुरुआती महीनों में कुछ रकम लौटाकर विश्वास जीता, लेकिन बाद में पैसे लेकर फरार हो गए। जब पीड़ितों ने रकम मांगी तो टालमटोल की गई और मोबाइल नंबर भी बंद कर दिए।
शिकायत पर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने विशेष टीम बनाकर तकनीकी निगरानी और मुखबिर की मदद से आरोपियों को पकड़ा। उनके बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में और बड़े खुलासे हो सकते हैं। गिरोह में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच भी जारी है। पुलिस ने अपील की है कि अवैध बीसी या पैसों के लेन-देन वाली किसी भी स्कीम में शामिल होने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।