अजमेर:दो युवकों ने महिला राइडर के साथ की धक्का-मुक्की और मारपीट

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*हेलमेट में लगे कैमरे में वारदात कैद
* थाने में महिला राइडर से माफ़ी माँगी
(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर:स्टॉप क्राइम अगेंस्ट विमेन की थीम पर उत्तराखंड से राजस्थान आई महिला बाइकर के साथ एक व्यक्ति ने अभद्रता की। आरोप है कि पैट बिल्ली को टॉयलेट कराने के दौरान उसने लात मारी। इसकी शिकायत करने महिला बाइकर थाने पहुंची तो बदतमीजी करने वाला व्यक्ति भी अपने परिवार के साथ आ गया। जैसे ही पता लगा कि सारी हरकतें हेलमेट पर लगे कैमरे में कैद हो गई है तो माफी मांगने लगा और गिड़गिड़ाने लगा। महिला बाइकर ने व्यक्ति की मां के कहने पर उसे माफ कर दिया और रिपोर्ट वापस ले ली।

मामला अजमेर के गंज थाने का है। घटना 26 सितम्बर की है महिला बाइकर ने इसका वीडियो 1 दिन पहले रविवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया-महिला राइडर की ओर से न तो कोई शिकायत दी गई और न ही कोई मामला दर्ज करवाया।

- Sponsored Ads-

*महिला राइडर से अभद्रता करने का आरोपराइडर नोनी उर्फ पूजा तलाल ने बताया- 10 सितंबर को वे स्टॉप क्राइम अगेंस्ट वीमेन की थीम को लेकर देहरादून से रवाना हुई थी। उनका 30 हजार किमी जाने का लक्ष्य था। इस दौरान राजस्थान में जोधपुर के बाद वे 26 सितंबर को अजमेर पहुंची थी। इस दौरान शाम के समय पुष्कर रोड पर वे अपनी पैट बिल्ली को टॉयलेट कराने रुकी थी। इसी दौरान एक व्यक्ति वहां आया और मुझसे अभद्रता करने लगा। मैंने उसे रोका तो नहीं माना।

*हेलमेट में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना
नोनी ने आरोप लगाया कि व्यक्ति ने उसकी पैट बिल्ली को भी लात मारी। इसके बाद पूजा पास ही के गंज थाने पहुंची और रिपोर्ट लिखवाने लगी। इतने में वह व्यक्ति आया और पूजा से माफी मांगने लगा। पूजा ने बताया कि उस व्यक्ति को यह समझ आ गया था कि जो भी उसने किया है वह सारा मेरे हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो गया है।इसके बाद उसने मुझसे हाथ जोड़कर माफी मांगी। उसके घर की महिलाओं ने भी आकर माफी मांगी। युवक की माता जी के कहने पर मैंने अपनी शिकायत वापस ली।

*महिलाओं के साथ होता है अभद्र व्यवहार
पूजा ने बताया कि अलग-अलग राज्यों में जाने के दौरान कई बार महिला राइडर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उन्होंने ये राइड खास महिलाओं को समर्पित करते हुए शुरू की थी। उनके साथ चल रहे मोहित ने बताया- राइडर नोनी 10 सितंबर 2024 को देहरादून से रवाना हुई थी और 30 हजार किलोमीटर चलने का लक्ष्य था। वे अब तक पूरा राजस्थान घूम चुकी हैं।

- Sponsored Ads-

Share This Article