(हरिप्रसाद शर्मा) ब्यावर/ अजमेर: ब्यावर ज़िले के रायपुर मारवाड़ की रहने वाली श्रीमती कौशल्या देवी पाराशर पन्द्रह दिवसीय धार्मिक यात्रा कर गाँव लौटने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती कौशल्या अपनी पुत्री शिक्षाविद श्रीमती हरिइच्छा पाराशर व हरिप्रसाद शर्मा को लेकर नैमिषारण्य, अयोध्या आदि जगहों पर धार्मिक यात्रा की है । गाँव पहुँचे ही ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर, शाल ओढ़ाकर, बहुओं ने साड़ियाँ ओढ़ाकर स्वागत किया है । स्वागत करने वालों में पाराशर कम्प्यूटर के डाइरेक्टर राजागोपाल पाराशर, पीकीं पाराशर, बुद्धराज सैन, विनोद शर्मा, कृष्णगोपाल अंजना पाराशर, श्रीरू सोनिया, मुकेश, काकू राजपुरोहित, सहायक अभियंता विघुत हनुमान चारण बजरंग चारण आदि अनेक ग्रामीण थे । श्रीमती कौशल्या ने इस मौक़े पर सभी आगन्तुकों को प्रसाद व धार्मिक पुस्तकें देकर सभी का बहुमान किया।
ज्ञातव्य हो कि श्रीमती कौशल्या हमेशा से ही धार्मिक भावनाओं की रही हैं । रायपुर पहले से पूर्व कौशल्या ने धार्मिक मान्यताओं के पवित्र पुष्कर सरोवर में विधिवत धार्मिक रिति रिवाज के अनुसार पूजा अर्चना कर सरोवर में डूबकी लगाकर पुण्य कमाया है ।