*ग़रीबों को सिलाई मशीन एवं खाद्य सामग्री का वितरण
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/अजमेर/फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया संस्था ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के उपलक्ष्य में बुधवार को मालियान मंदिर पुष्कर में भव्य समारोह आयोजित किया गया। समारोह के दौरान संस्था द्वारा 151 महिलाओं एवं बालिकाओं को सिलाई मशीनें तथा 200 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं। उन्होंने संस्था के कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह की पहल जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना समाज के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण आधार है। सिलाई मशीन वितरण के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्रा बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे वे अपने परिवार की आजीविका में योगदान दे सकेंगी।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के साथ उन्हें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास करने चाहिए । सामाजिक सरोकार की संस्थाओं को इसमें भागीदारी निभाते हुए समय-समय पर शिक्षा, कौशल विकास और आर्थिक सहायता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता देहात जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत एवं पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया ने की। नगर परिषद पुष्कर के निवर्तमान सभापति कमल पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा पूर्व अध्यक्ष शिवस्वरुप महर्षि, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी श्रीमती निशा शेखावत एवं पूर्व पार्षद श्रीमती लक्ष्मी पाराशर भी उपस्थित थी ।इस अवसर पर संस्था के सदस्य एवं बड़ी संख्या में महिला लाभार्थी उपस्थित र