अजमेर:रामपुरा की ढाणी में दो पक्षों में हिंसक झड़प, नौ लोग गिरफ्तार,मामूली कहासुनी ने उग्र रूप लिया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

**एक पक्ष के नौ लोग दूसरे पक्ष से मारपीट कर रहे थे

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर:अजमेर के किशनगढ़ शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामपुरा की ढाणी (सरगांव) में मंगलवार को मामूली कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया और दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के नौ लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।थानाधिकारी भीखाराम काला ने बताया कि 15 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि रामपुरा की ढाणी में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा है। सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल रामनिवास को पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर रवाना किया गया। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि एक पक्ष के नौ लोग दूसरे पक्ष से मारपीट कर रहे थे।पुलिस ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी लगातार आक्रामक रवैया अपनाए रहे और बार-बार झगड़ा करने की कोशिश करते रहे।

- Sponsored Ads-

समझाइश के बावजूद वे धमकियां दे रहे थे। हालात को गंभीर देखते हुए थानाधिकारी भीखाराम काला के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस दल मौके पर भेजा गया, जिसने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखदेव (40), नंदराम (38), किशनलाल (68), विश्राम (38), मनोज (29), अर्जुन (38), लक्ष्मण (34), बागा (55) और कालू (54) के रूप में हुई है। सभी आरोपी ग्राम रामपुरा की ढाणी व सरगांव के निवासी हैं।

पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।इस बीच पीड़ित पक्ष ने थाने में एक विस्तृत रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने अलग से मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरत रही है

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment