(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ कन्या महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय विशेष शिविर के तहत स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ सुरेश वैष्णव ने विवेकानंद तथा गायत्री मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम अधिकारी विजयलक्ष्मी शर्मा ने बताया कि युवा दिवस के रूप में भी जाना जाने वाला यह दिन भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था। इस वर्ष का विषय है ‘ एक सतत भविष्य के लिए युवा: लचीलापन और जिम्मेदारी के साथ राष्ट्र को आकार देना ‘। युवा दिवस 2024 का विषय “एक सतत भविष्य के लिए युवाओं को सशक्त बनाना” था।
तो वहीं, राष्ट्रीय युवा दिवस 2023 का नारा था “उठो, जागो और अपनी शक्ति को पहचानो।” इसके अलावा राष्ट्रीय युवा दिवस 2022 का नारा था “उठो, जागो और अपनी शक्ति को पहचानो।” महाविद्यालय में प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। तथा तृतीय वर्ष की छात्रा अक्षिता पाराशर व प्रथम वर्ष की छात्रा सुनीता कालिया ने स्वामी विवेकानंद की जीवन पर प्रकाश डाला तथा मुख्य बातें बताई ।स्वयं सेविकाओं ने बताया कि युवाओं की मेधा, शक्ति को जाग्रत करने वाले स्वामी विवेकानंद ने कहा था, ‘उठो,जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए’ विवेकानंद जी युवाओं को आशा और उम्मीद से देखते थे और युवा पीढ़ी को परिवर्तन का अग्रदूत मानते थे।