अजमेर:नशामुक्त अपराध मुक्त किशनगढ के लिए आप स्वतंत्र हो कर कार्य करें, कोई कोताही बर्दाश्त नही – चौधरी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*सरकार की योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करें अधिकारी
(हरिप्रसाद शर्मा) किशनगढ़/अजमेर:किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने अपने निवास पर  सोमवार को ली, चौधरी ने बिजली, पानी, सडक, पुलिस, सहित एक दर्जन विभाग के अधिकारियों से निवास पर विभिन्न मुद्दों पर कार्यो की समीक्षा की और निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस विभाग के छः थानों के थानाधिकारी और उप अधिक्षकों के चर्चा के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने किशनगढ में नशे की प्रवृत्ति और अपराध को ले कर चर्चा की ।चौधरी ने कहा कि किशनगढ में बीते कुछ वर्षो में नशे का जो चलन बढा है ,वो भावी पिढी के लिए खतरनाक है, आप नशे का व्यापार करने वालों पर सख्त कार्यवाही करनी है।
उन्होने पुलिस अधिकारियों को कहा कि नशे का व्यापार करने वालों पर कडी से कडी कार्यवाही हो इस हेतु स्वतंत्र हो कर कार्यवाही करें ,किसी दबाव में न रहे। इस कोई कोताही बर्दाश्त नही है।  जिस पर पुलिस अधिकारियों ने अपराध मुक्त किशनगढ के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।
चौधरी ैविद्युत विभाग में  कृषि कनेक्शनों को ले कर अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता से जानकारी ली । कृषि कनेक्शनों की स्थिति जानी, अधिशाषी अभियंता मेघराज मीणा ने बताया कि कृषि कनेक्शनों का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है 150 कृषि कनेक्शन हो चुके है और शेषशीघ्र ही किये जा रहे है। चौधरी ने कृषि कनेक्शनशीघ्र करने हेतु निर्देशित किया और कहा कि इस हेतु सामान की कोई कमी नही होनी चाहिए । कृषि कनेक्शन समय पर हो ताकि फसल को लाभ मिल सकें।
चौधरी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्दी का मौसम प्रारंभ हो रहा है , किसानों को हर हालात में दिन में ही 3 फेज बिजली उपलब्ध कराई जाए साथ ही बार बार ट्रीपिंग न हो इसका भी ध्यान रखा जाए।
जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल की शिकायतें प्राप्त करने एवं उनके निवारण को एक सुदृ़ढ सिस्टम हो पब्लिक की शिकायतों का रिकार्ड संधारण हो और उनका त्वरित निस्तारण हो, वर्तमान में बीसलपुर में पर्याप्त पानी है अतः 72 घण्टे में पानी की उपलब्ध्ता सुनिश्चित हो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पेयजल की कोई शिकायत मुझे अगली बैठक में न मिले ।इस हेतु मोनिटरिंग सुनिश्चित हो।
 वहीं राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय के पीएमओ , ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी किशनगढ और अरांई से चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार हेतु निर्देशित किया।चौधरी ने राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय में सोनोग्राफी व्यवस्था को दुरस्त करने , डॉक्टर के हॉस्पिटल समय पर पूरे समय उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं आम आदमी को चिकित्सालय में जांच और दवाई वितरण में होने वाली असुविधा को ठीक करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर परिषद किषनगढ सभापति दिनेष सिंह राठौड,  उपखण्ड अधिकारी निषा साहरण , सहित किषनगोपाल दरगड, हनुमान भादू, समरथ सिंह , सूर्य प्रकाष शर्मा किषनगढ मण्डल अध्यक्ष दिपेष गुप्ता, मदनगंज मण्डल अध्यक्ष राजीव शर्मा , बोराडा मण्डल अध्यक्ष रामस्वरूप सुण्डा, अरांई मण्डल अध्यक्ष रामसिंह राठौड, सिलोरा मण्डल अध्यक्ष रामवतार वैष्णव , सुरसुरा मण्डल अध्यक्ष अनील शर्मा समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
- Sponsored Ads-

Share This Article