(हरिप्रसाद शर्मा)/ पुष्कर/ अजमेर:पुष्कर में केंद्र सरकार द्वारा लगातार रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में युवा कांग्रेस ने शनिवार को पुष्कर के अंबेडकर सर्किल पर जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने सिलेंडर और मोटरसाइकिल को श्रद्धांजलि देकर अनोखे अंदाज़ में विरोध जताया। इस मौके पर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और आम जनता पर पड़ रहे आर्थिक बोझ को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया गया। नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा कि रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने आम जनता की रसोई से खुशियाँ छीन ली हैं। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त है लेकिन सरकार का ध्यान केवल बड़े उद्योगपतियों के हितों की रक्षा में लगा है।
प्रदर्शन में पूर्व पालिका अध्यक्ष मंजू कुर्डिया, सीता कंवर, बैघनाथ पाराशर, गोपाल तिलानिया, संगीता नागौरा, भागचंद दगदी, मधुसूदन पाराशर, गौरव पाराशर, जसराम गुर्जर, आकाश सिंह, दिनेश गुर्जर, सुरभित पाराशर, नवदीप पाराशर, प्रमोद पाराशर, रविंद्र नागौरा, बंटी नागौरा, टीकम परसोया, नाथूलाल खोरवाल, महेश उदय, जितेंद्र गहलोत, प्रकाश बोकोलिया, रविशंकर धौलपुरिया, समर तेजी, हुकम सिंह, समीर भटनागर, मुकेश गुर्जर, पंकज बेरवा, दिग्विजय सिंह, शाहरुख खान, अखिल, रेहान खान, ओम प्रकाश तिगाया, पन्नालाल सुनारीवाल, लारा सूर्या, इलियास खान, शाहनवाज खान, राजू मलिक, गिरिराज सोलंकी और शोएब खान सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि रसोई गैस की कीमतों में तत्काल कमी की जाए और आमजन को राहत दी जाए। युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र ही मूल्य वृद्धि को वापस नहीं लिया तो पूरे राज्य में व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा। यह प्रदर्शन आमजन की पीड़ा को उजागर करने का एक प्रयास था, जो दिन-प्रतिदिन बढ़ती महंगाई से जूझ रहा है।