अजमेर:सदस्यता अभियान में अजमेर देहात ने श्रेष्ठ कार्य कर प्रदेश में पाँचवा स्थान बनाया-चौधरी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*अजमेर देहात हर कार्य में अव्वल रहा है सदस्यता में भी अव्वल रहेगा-रावत

(हरिप्रसाद शर्मा)पुष्कर/अजमेर: भाजपा देहात ज़िला संगठन पर्व कार्यशाला ज़िलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा की अध्यक्षता में पुष्करके एक रिसॉर्ट में संपन्न हुई।इस अवसर पर मुख्यातिथि कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने मोदी के नेतृत्व में किसानों की आमदनी दुगना करने हेतु हर संभव प्रयासरत है ।उन्होंने कहा कि मोदी के कार्यकाल भारतीय अर्थव्यवस्था मज़बूती की और बढ़ रही है ।इन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया कि आज संगठन पर्व के इस अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि शेष रहे 10 दिन में ऐतिहासिक कार्य करेंगे।

 

श्री चौधरी ने कहा कि अजमेर देहात अपने बेहतरीन कार्य के लिए जाना जाता है और वर्तमान में प्रदेश भर में पाँचवे स्थान पर होना बड़ी उपलब्धि है ।हमें अगले दस दिनों में और श्रेष्ठ कार्य करना चाहिये।

- Sponsored Ads-

राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि अजमेर देहात ज़िला पिछले पाँच वर्षों में हमेशा प्रदेश भर में अव्वल रहकर छाप छोड़ी है तो सदस्यता अभियान में भी हमें अव्वल रहना है।उन्होंने सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सरकार आम जन के हितार्थ कार्य करने हेतु कृत संकल्पित है।

 

कार्यशाला को नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा,मसुदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत,सक्रिय सदस्यता के संयोजक जीतमल प्रजापत,सह प्रभारी पवन जैन,साधारण सदस्यता के संयोजक महेंद्र सिंह मझेवाला ,पुष्कर सभापति कमल पाठक सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन जीत मल प्रजापात व रायचंद बागड़ी ने किया।

- Sponsored Ads-

Share This Article