बिहार न्यूज़ लाइव अकबरनगर डेस्क: राष्ट्रीय खेल दिवस के पूर्व संध्या पर बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में पटना के स्काडा भवन में आयोजित 23वां बिहार सम्मान समारोह में अकबरनगर के राष्ट्रीय थ्रो बॉल के खिलाड़ी अंकित कुमार को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने सम्मानित किया। उद्योग मंत्री के हाथों सम्मानित होने पर अंकित कुमार काफी खुश है। बता दे कि नपं अकबरनगर के वार्ड 4 निवासी अनंत पासवान उर्फ शंकर पासवान का पुत्र अंकित कुमार का चयन 44 वां सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबाल चैंपियनशिप के लिए भागलपुर टीम से हुआ था।
राष्ट्रीय खेल में भागलपुर टीम से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले अंकित को आजाद शत्रु खेल अवार्ड से राष्ट्रीय खेल दिवस के पूर्व संध्या पर समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद बिहार सरकार के उद्योग मंत्री ने सम्मानित किया। अंकित ने बताया कि आवार्ड पाकर गौरवांवित महसूस हो रहा है। इसका पूरा श्रेय माता पिता, कोच व गांव के लोगों को जाता है। जिन्होंने मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। उनके इस उपलब्धि पर आसपास के प्रबुद्धजन, बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी बधाई दिया है।