अजमेर: गुप्त नवरात्रि पर यज्ञ घाट पर हो रहा अखंड राम धुनी  ग्यारह दिनों तक चलती रहेगी राम धुनी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*गुप्त नवरात्रि पर यज्ञ घाट पर हो रहा अखंड राम धुनी
 ग्यारह दिनों तक चलती रहेगी राम धुनी
* ⁠संगीतमय अखंड राम धुनी
 बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में प्रतिवर्ष की भाँति गुप्त नवरात्रि पर अखंड राम धुनी की जा रही है । यह राम धुनी पवित्र पुष्कर सरोवर के किनारे यह राम धुनी जयप्रकाश पाराशर उर्फ़ जेपी गुरूजी के सान्निध्य में हो रही हैं । राम धुनी शुरू होने से पूर्व यज्ञ घाट पर ही हनुमान जी के चोला भी चढ़ाया गया ।यह राम धुनी विश्व कल्याण एवं अच्छी बारिश को लेकर की जा रही है ।

 

राम धुनी हनुमान मंदिर के सामने बैठकर संगीतमय राम धुनी की जा रही है । जो ग्यारह दिनों तक अनवरत चलती रहेगी ।प्राप्त जानकारी के अनुसार के अनुसार सिद्धेश्वर भक्तों प्रातः व सांयकाल पवित्र पुष्कर सरोवर व हनुमान जी की आरती की जाती हैं । प्रवक्ता श्याम सुंदर पाराशर ने बताया कि इस राम धुनी में सभी युवाओं का व पालिका अध्यक्ष कमल पाठक का विशेष सहयोग रहा है ।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article