प्रतिनिधि,भरगामा.
भरगामा प्रखंड क्षेत्र के हरिपुरकला पंचायत के वार्ड संख्या तीन स्थित पंचायत भवन की चारदीवारी निर्माण कार्य में निम्न स्तरीय सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इसकी जांच की मांग की है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि घटिया निर्माण कार्य अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है,लेकिन अधिकारी सब जानते हुए आंखें मूंदे हुए हैं. बताया गया कि ग्रामीणों के द्वारा चारदीवारी के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत कनीय अभियंता सलमान खुर्शीद से की गई लेकिन वे ग्रामीणों को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इस संबंध में जेई सलमान खुर्शीद से पूछा गया तो उन्होंने ग्रामीणों के इस आरोप को गलत बताते हुए कहा कि उक्त चारदीवारी निर्माण कार्य बिल्कुल सही तरीके से चल रहा है.
बता दें कि भरगामा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं के कार्यस्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड लगाए बगैर हीं कार्य किया जाता है. कार्यस्थल पर प्राक्कलन से संबंधित बोर्ड नहीं लगाये जाने की वजह से लोगों को संबंधित योजनाओं की जानकारी नहीं हो पाती है. ऐसे में संवेदक मनमाना ढंग से कार्यों को अंजाम देते हैं.
कई लोगों ने बताया कि कार्य से पूर्व बोर्ड लग जाने की स्थिति में लोग वहां हो रहे कार्यों की गुणवत्ता सहित अन्य चीजों को देखने लगते हैं. इससे बचने के लिए संवेदक के द्वारा कार्य से पूर्व बोर्ड नहीं लगाया जाता है. जबकि प्रावधान के मुताबिक कार्य शुरु करने से पूर्व कार्यस्थल पर बोर्ड लगाना अनिवार्य है. इस संबंध में पंचायत सचिव मनीष कुमार से फोन पर बात कर भवन निर्माण स्थल पर बिना योजना का बोर्ड लगाए काम शुरू करवाने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अगर बोर्ड नहीं लगाया गया है तो लगा दिया जाएगा.