अमनौर:सड़क दुर्घटना में अलग अलग क्षेत्रो में एक महिला व एक युवक की हुई मौत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

अमनौर:स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रो में हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत दो लोंगो की मौत हो गयी।पहली घटना सोमवार की अहले सुबह लगभग पाँच बजे की हैं। जहाँ अमनौर सोनोहो मुख्य के बीच भेड़िया टोला गांव के पास तेज गति में आ रही बाइक ने एक महिला को ठोकर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया।जिनकी मृत्यु घटना स्थल पर हो गई।

 

मृतक महिला अमनौर भेरियर टोला गाँव के स्वर्गीय प्रभु राम की पत्नी प्रभावती देवी 55 वर्ष बताई जाती है।परिजनों ने बताया की महिला सुबह उठकर सड़क किनारे टहल रही थी तभी तेज गति सा आ रही गाड़ी ने ठोकर मर दी और सोनोहो की तरफ निकल गया. किसी ने नहीं देखा की किस गाड़ी से महिला को ठोकर लगी है।. जबकि दूसरी घटना अमनौर भेल्दी मुख्य मार्ग पर धरहरा गाँव के समीप घटित हुआ।

- Sponsored Ads-

 

जहाँ बाइक से घर लौट रहे एक यवक को ट्रक ने ठोकर मारकर फरार हो गया।युवक ठोकर लगने से बुरी तरह घायल हो गया।स्थानीय लोगो की मदद से युवक को सामुदायिक अस्पताल लाया गया।जहाँ युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक युवक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के बसौता गाँव निवासी कृष्णा प्रसाद सिंह के 21 वर्षीय पुत्र शशि कुमार सिंह के रूप में हुई हैं।

 

मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी की तरफ से आ रही JHO9AH 6483 नम्बर की ट्रक ने शशि को कुचलने के बाद चालक ट्रक लेकर अमनौर की तरफ भाग निकला।ट्रक के ठोकर से युवक सड़क पर खून से लतफत होकर गिरा हुआ था।स्थानीय लोगो ने अस्पताल पहुचाया।जहाँ युवक की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर अमनौर बाजार में जिओ ऑफिस के सामनेसे ट्रक को घेर कर ट्रक को थाने लायी।पुलिस ने दोनों शव को पोस्मार्टम में भेज दिया।इधर सड़क दुर्घटना से दोनों मृतक के घर मातम छाया हुआ है।परिजनों के रुंडन कुण्डन से पूरा गांव गमगीन हो चुका था।

थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि घटना की तहकीकात किया जा रहा है। परिजनों के शिकायत पर कड़ी प्राथमिकी दर्ज कर करवाई करने की बात कही।.

- Sponsored Ads-

Share This Article