अदभुत:बाइक से महाकुंभ पहुंचे पुष्कर के दंपति,तय किया 900 किमी का सफर

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

***आज का युवा वर्ग का मोह पश्चिमी संस्कृति की तरफ बढ़ता*संस्कृति की विरासत को सहेजने के लिए आवश्यक कदम उठाए

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर:नई पीढ़ी तेजी से सनातन संस्कृति और आध्यात्म की ओर आकर्षित हो रही है।यही पिछले कुछ वर्षों में भारत में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का माहौल बना है,इसी का एक उदाहरण दिया है ।पुष्कर निवासी वर्तमान में एयू फाइनेंस कम्पनी में मैनेजर पद पर कार्यरत हर्ष पाराशर एवं उनकी धर्मपत्नी संदीपा पाराशर ने की है ।

- Sponsored Ads-

जिन्होंने महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए येज़्दी एडवेंचर मोटर बाइक से करीब 900 किमी का सफर तय करके संगम नगरी पहुंचे।इस दौरान दंपती ने त्रिवेणी में स्नान किया और विधिवत मां गंगा की पूजा अर्चना की और एक दूसरे का हाथ पकड़कर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।आज का युवा वर्ग का मोह पश्चिमी संस्कृति की तरफ बढ़ता जा रहा है ।

वही हम गर्व करते है की हर्ष एवं संदीपा ने हमारी संस्कृति की विरासत को सहेजने के लिए आवश्यक कदम उठाए।संदीपा ने बताया कि महाकुंभ बहुत ही भव्य था।

उन्होंने लगभग 24 घंटे प्रयागराज में रहकर त्रिवेणी घाट, अखाड़े, रुद्राक्ष मंदिर जैसी प्रमुख जगहों के दर्शन किए।इसी बीच हर्ष ने कहा महाकुंभ में यातायात नियमों का पालन करने से समय और जीवन दोनों सुरक्षित रहते हैं।दोनों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था बहुत ही उत्तम रही हैं ।

- Sponsored Ads-

Share This Article