अजमेर: अंबेडकर पाईराइट्स और अंबेडकर लायंस ने मैच जीते….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

अंबेडकर पाईराइट्स और अंबेडकर लायंस ने मैच जीते
*सिवान के ऑलराउंडिंग ऑफ द मैच दिया

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर /अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज के पुष्कर मेला मैदान में अंबेडकर प्रीमियर लीग सीजन 3 क्रिकेट प्रतियोगिता के 5 दिन दो मैच खेलेंगे गये ।पहला मैच पुष्कर पाईराइट्स अंबेडकर वर्सेस अंबेडकर रॉयल्स के बीच खेला गया ।अंबेडकर पुष्कर पाईराइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षय सिंह के 49 रनों की मदद से 118 रन बनाएं जवाब में अंबेडकर रॉयल्स 80 रनों पर रोल आउट हो गई ।सिवान के ऑलराउंडिंग प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।

- Sponsored Ads-

सदस्य पवन पाराशर ने बताया कि दूसरा मैच दूसरा मैच अंबेडकर लायंस वर्सेस अंबेडकर पुष्कर इंडियन के बीच खेला गया ।अंबेडकर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ,युवी राठौर के 38 रनों की मदद से 98 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में अंबेडकर पुष्कर इंडियंस ने 84 रानी बन पाई सुशील जाखड़ की घातक गेंदबाजी पांच बालों पर पांच विकेट लगातार प्राप्त करने के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच इ दिया गया ।

यह जानकारी प्रवक्ता भूपेंद्र तिगाया ने देते बताया कि
शुक्रवार को पहला मैच सिद्धेश्वर बालाजी अंबेडकर वर्सेस अब 11 के बीच खेला जाएगा ।2:30 बजे दूसरा मैच नाइट अंबेडकर नाइट राइडर्स वर्सेस अंबेडकर वॉरियर्स के बीच 4:30 बजे खेला जाएगा ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article