अजमेर: पुष्कर में सद्भावनापूर्वक रैली निकाल कर अम्बेडकर साहब को याद किया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

* पूर्व संध्या पर आतिशबाजी की गई
* ⁠सर्किल पर दीपदान किया गया

 बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) स्थानीय अंबेडकर सेवा समिति की द्वारा रविवार को अंबेडकर जयंती श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। शनिवार को जयंती की पूर्व संध्या पर अंबेडकर सर्किल पर दीपदान का आयोजन किया गया तथा आतिशबाजी कर डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब को पुष्पांजलि अर्पित की गई। रविवार को प्रातः अंबेडकर सर्किल से मुख्य मार्गों में अनुसूचित जाति के सभी लोग एकत्रित हुए । डॉ भीमराव अम्बेडकर की आजमकद मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया ।

- Sponsored Ads-

 

सर्किल से मुख्य मार्गों में अनुसूचित जाति द्वारा वाहन रैली निकाली गई। इस मौक़े पर युवाओं ने वाहन रैली निकाली । जो सर्किल से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग कपालेश्वर मंदिर, ब्रह्मा मंदिर, ब्रह्म चौक, गऊ घाट, बद्री घाट, वराह घाट चोक, माहेश्वरी सेवा सदन, वी आई पी रोड, गर्ल्स स्कूल, सब्जी मंडी होते मुख्य मार्केट होते हुये पुनः अम्बेडकर सर्किल पहुंच कर समापन किया गया । रैली का जगह जगह पुष्प वर्षा से की गई । रैली के पुलिस प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्था की गई ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article