सारण: बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स के द्वारा संचालित राज्य स्तरीय TBT अवार्ड 2023 में अमनौर के शिक्षिका रंजू कुमारी हुई सम्मानित व जिला मोटीवेटर पद दिया गया…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: अमनौर (सारण)बिहार के सरकारी विद्यालय के शिक्षको के द्वारा चलाये जा रहे ऑनलाइन शिक्षन-प्रशिक्षण का बड़ा मंच द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स के द्वारा संचालित राज्य स्तरीय TBT अवार्ड 2023 में सारण का जलवा एक बार फिर से कायम हुआ!अवार्ड सेरेमनी पटना के ए0न0 कॉलेज स्थित सतेन्द्र नारायण सिन्हा सभागार में 10 सितम्बर रविवार को आयोजित हुआ !

 

जिसमें सारण से 23 शिक्षको को समान्नित किया गया! जो सारण जिला के लिए गर्व की बात हैं! यह पुरस्कार TBT मंच के द्वारा कुलपति नालंदा खुला बिश्वविद्यालय डॉ केसी सिन्हा,प्राचार्या ए0न0कॉलेज पटना ,डॉ प्रवीण कुमार,संयोजक मैथमैटिकल सोसायटी विजय कुमार ,पूर्व निदेशक एससीइआरटी,पटना डॉ हसन वारिस, एवम डॉ एस मोईन खान ,निदेशक सीआइडी बीके चौधरी,गरीबो के मसीहा गुरु एम रहमान ,एम सिविल सर्विसेज के निदेशक मुन्ना कुमार,एसीईआरटी के व्यख्याता डॉ आभा रानी,कोर इंडिया के डायरेक्टर विनोद कुमार ,भारत सरकार के अन्तर्गत जूलोजिकल सर्व आफ इंडिया के संयुक्त सचिव डॉ गोपाल शर्मा हार्ट फुलनेस संस्था के संतोष श्रीवास्तव ट्रेनिंग कॉलेज के दर्जनों व्यख्याता व शिक्षा से जुड़े लोग शामिल हुए!
38 जिलो से आये हुए नवचारी शिक्षक-शिक्षको को समान्नित किया गया!

- Sponsored Ads-

 

जिसमें अमनौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमनौर सुल्तान के रंजू कुमारी को जिला मोटिवेटर का पद दिया गया!इन शिक्षकों को मोमेंटो,अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र देकर समान्नित किया गया! मौके पर TBT मंच के राज्य मीडिया प्रभारी सह संस्थापक सद्स्य डॉ कुमार मदन मोहन ,संयोजक डॉ राम संज्जन व अन्य थे!

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article