बिहार न्यूज़ लाइव पटना डेस्क: रिपोर्ट सनोवर खान ब्यूरो पटना पटना सिटी: हाजीगंज अरोड़ा हाऊस पटना सिटी में 24 जनवरी को बापू सभागार पटना में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने को लेकर तैयारी की बैठक की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के वरिष्ठ नेता गुड्डू पाठक एंव संचालन गायघाट सेक्टर अध्यक्ष मुकेश ठाकुर एंव विक्की निषाद ने किया।
जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद सह प्रवक्ता प्रोफेसर रणबीर नंदन ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों को आत्मसात करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा गरीबों, वंचितों के लिए किये गये कार्यों के ऊपर प्रकाश डाला।पटना महानगर अध्यक्ष आसिफ़ कमाल ने संगठन के सभी साथियों को मजबूत होकर जयंती समारोह में भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।पटना जिला मुख्य प्रवक्ता सह राज्य परिषद अंजनी पटेल ने जातिगत जनगणना का समर्थन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की बात कही।
मौके पर वरिष्ठ नेता राजकुमार पटेल, वरिष्ठ नेता प्रमोद गुप्ता,अनंत अरोड़ा, पप्पु पटेल,समाजसेवक सह जदयू के बरिष्ट नेता सनोवर खां, धर्मेन्द्र पटेल,पुनम मेहता, रेणुका कुशवाहा, मनोज शर्मा,दीपक शर्मा,प्रशांत सिंह,रवि विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, कन्हाई पटेल,अमित सिंह, सरदार सूरज सिंह,मो० बाबर,मो० मुख्तार,मो०जावेद,पूजा पटेल,रंजन सिंह,विकाश कसेरा,अमित सिंह,राजमणि पंडित,राजमंती देवी, राहुल चौधरी,रजनीश सिंहा,राजेश कुमार,अमित राज इत्यादि मौजूद थे।