मधेपुरा। बेकाबू गिट्टी लदे ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को रौंदा,मौके पर हुई मौत

C.K.JHA
By C.K.JHA
- Sponsored Ads-

गुड्डू कुमार ठाकुर /खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।

उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के खाड़ा चौक से महज सौ मीटर की दूरी पर गिट्टी से लदे ओवरलोडेड ट्रक ने एक साइकिल सवार को रौंदकर जान ही ले ली।

- Sponsored Ads-

साइकिल सवार व्यक्ति बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक का परिजन ने बताया कि मृतक साइकिल से काम करने के लिए खाड़ा आ रहा था कि अचानक रास्ते में खाड़ा से सुखासिनी की ओर जा रही गिट्टी से लदा ट्रक साइकिल सवार मजदूर को ठोकर मार गिरा दिया और उसे रौंदते हुए  भागने की कोशिश की।

ठोकर लगने के बाद सड़क पर गिरे मजदूर को ट्रक ने रौंदकर भागा जिससे घटनास्थल पर ही मजदूर की मौत हो गई। मृतक खगरिया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील वार्ड नंबर 8 के विंदेश्वरी रजक का पुत्र प्रमोद रजक के रुप में हुई। मृतक दो भाई थे जिसमें प्रमोद छोटा भाई था। इसके बड़े बेटे का नाम नमन कुमार एवं छोटा बेटा का नाम अमन कुमार बताया गया। मृतक की पत्नी अंबिका देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना होने के बाद चालक और उपचालक दोनों भाग गया था लेकिन कुछ ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने खाड़ा मुख्य चौक को जाम कर दिया।

इधर घटना की सूचना मिलते ही सीओ हरीनाथ राम एवं थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने मौके पर पहूंचकर सभी को समझाया और जाम को खुलवाया।

इस समय सीओ एवं थानाध्यक्ष के साथ सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल में सुरेंद्र कुमार,पप्पू कुमार, विजय पासवान एवं अंचल से हेम कुमार झा,खाड़ा के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर एवं सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह व अन्य उपस्थित थे।

घटना की प्रशासनिक जांच व कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया।

- Sponsored Ads-

Share This Article