सारण: 16 वर्ष जेल में रहने के बाद छपरा पहुंचे आनंद मोहन का छपरा मे हुआ भब्य स्वागत..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  छपरा कार्यालय। स्थानीय प्रेक्षागृह में उनका गाजे-बाजे के साथ अभिनंदन किया गया। अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे अनुपस्थिति में आप लोगों ने मेरे परिवार का देखभाल किया इसके लिए मैं आपका ऋणी रहूंगा।

2007 में मेरे जेल के बाद आप लोगों ने लगातार संघर्ष किया ।आप लोगों के संघर्ष और प्यार की बदौलत ही मैं आज जिंदा हूं ।उन्होंने कहा कि मुझे राजनीतिक द्वेष से फसाया गया किन परिस्थितियों में गोपालगंज के डीएम मुजफ्फरपुर गए इसकी जांच आज तक नहीं हुई ।मेरे रिहाई पर दलित कार्ड खेला गया।

- Sponsored Ads-

 

मुझे आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा
श्री मोहन ने कहा कि प्रशंसा से कोई भगवान व आलोचना से कोई शैतान नहीं बन जाता आनंद मोहन जो पहले था वह आज भी है।

उन्होंने कहा कि जब देश का राजा व्यापारी हो तो प्रजा भिखारी हो जाती है.अभिनंदन समारोह को विधायक चेतन आनंद पूर्व मंत्री दसई चौधरी कुलानंद यादव मोहम्मद आसिफ अली प्रोफेसर प्रमेंद्र रंजन सिंह समाज सेविका इंजीनियर चांदनी प्रकाश समाजसेवी अजीत सिंह अमर सिंह गुड्डा सिंह विजय सिंह वर्षा सिंह बेवी सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया अध्यक्षता पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह ने किया ।

इस अवसर पर आनंद मोहन सिंह एवं चेतन आनंद को विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article