अंकित सिंह,अररिया:भरगामा थाना क्षेत्र के सिमरबनी पंचायत में प्रेम-प्रसंग को लेकर प्रेमिका के परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर प्रेमी-युगल को बांस के खूंटे और बिजली के खंभे में रस्सी से बांधकर अर्द्धनग्न अवस्था में लाठी-डंडों से जमकर पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बीते 23 जुलाई की बताई जा रही है। इस बाबत प्रेमी-युगल के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रेमी-युगल के पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। हालांकि बिहार न्यूज़ लाइव उक्त वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बेरहमी से पिटाई देखने से ऐसा कल्पना किया जा रहा है कि अगर कुछ देर और उक्त प्रेमी-युगल की पिटाई जारी रहती तो दोनों की जान भी जा सकती थी।

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिमरबनी गांव निवासी नंदलाल शर्मा की पुत्री व छोटू शर्मा की पत्नी (4 बच्चे की माँ) सुनीता देवी के बुलाने पर जयनगर पंचायत निवासी योगेन्द्र शर्मा के पुत्र (2 बच्चे के पिता) दुलार शर्मा उससे मिलने बुधवार की रात अपनी प्रेमिका के घर सिमरबनी पहुंचा था।
जहां लड़की के घर वालों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद प्रेमिका के घर वालों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने पहले लड़का को बिजली के खंभे में रस्सी से बांधकर पिटाई की इसके बाद लड़की को बांस के खूंटे में पैर को रस्सी से बांध दिया और उसकी भी अर्द्धनग्न अवस्था में जमकर पिटाई कर दी।
इस संबंध में जयनगर गांव निवासी पीड़ित दुलार शर्मा ने भरगामा थाना में 11 नामजद एवं 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। इधर इस मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उक्त प्रेमी-युगल की बेहरमी से पिटाई को लेकर दुलार शर्मा के लिखित शिकायत पर सुरेश उर्फ शिवम शर्मा,अजय ऊर्फ नेपाली शर्मा,सत्तो शर्मा,नंदलाल शर्मा,अखिलेश शर्मा सभी साकिन सिमरबनी वार्ड संख्या 7 थाना-भरगामा,जिला-अररिया को हिरासत में ले लिया गया है अब अन्य फरार नामजद और अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है।