.बिहार न्यूज़ लाईव सीवन डेस्क: हसनपुरा (सीवान) प्रखंड के संबंधित सभी आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं ने गुरुवार को अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर पैदल मार्च निकाला गया। सेविका/सहायिकाओं ने अपने अपने हाथों में तख्ती लिए सरकार विरोधी नारे लगाए। सिसवन सीवान मुख्य मार्ग एसएच 89 व आईसीडीएस कार्यालय हसनपुरा से प्रारंभ कर एमएच नगर थाना होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंची। जहां सेविकाओं ने पांच सूत्री मांगों को बीडीओ राजेश्वर को सौंपा। सेविकाओं ने कहा कि 6 हजार में दम नहीं 25 हजार से कम नही, मानदेय नहीं वेतन चाहिए।
बिहार राज्य आंगनबाड़ी यूनियन एटक की राज्य उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष पूनम श्रीवास्तव ने धरना में शामिल सेविका/सहायिका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि किसी के दबाव व बहकावे में नहीं आना है। जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती अभी हमारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष विद्यावती कुशवाहा ने की। मौके पर बेबी कुमारी, कविता वर्मा,वीणा देवी, प्रियंका बैठा, कुतुबतारा, विद्यावती देवी, शिवकुमारी देवी, रेणु कुमारी यादव, मीरा देवी,ममता देवी, आरती देवी,तबस्सुम खातून, रंभा देवी,उषा देवी, दुर्गावती देवीसहित सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका उपस्थित थीं।