(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर: पुष्कर में राजस्व कर्मचारी संगठनों ने कामकाज का बहिष्कार कर उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल को ज्ञापन सौंपा है ।प्राप्त जानकारी के लालसोट तहसीलदार अमितेश मीणा पर वकीलों द्वारा किए गए हमले के विरोध में पूरे प्रदेशभर के राजस्व कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।
इसी क्रम में तहसीलदार पुष्कर ने भी कार्य का बहिष्कार शुरू कर दिया है।बताया जाता है कि इस घटना के विरोध में राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, गिरदावर संघ व पटवार संघ ने संयुक्त रूप से पुष्कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है ।
ज्ञापन में दोषी वकीलों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई की मांग की गई।इस दौरान रामप्रकाश इंदौरिया, सत्यनारायण सिंह, रामावतार डेवाल, मुकेश बाबू, गिर्राज सैनी, हिम्मत सिंह, नेहा रावत, शीतू अरोड़ा और दारा सिंह,दुष्यंत सिंह सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
सभी ने एकजुट होकर कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।कर्मचारियों ने साफ कहा कि वकीलों का यह कृत्य राजस्व व्यवस्था पर सीधा हमला है और जब तक दोषियों को सख्त सज़ा नहीं मिलती, तब तक विरोध जारी रहेगा।